ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त;दो चिकित्सक भी सवार

big braking uttarakhand

बद्रीविशाल ब्यूरो उत्तरकाशी

ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से चिकित्सकों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान फिसलकर ज़मीन पर जा गिरा।हादसे में हेलिकॉप्टर को काफी क्षति पहुँची है। लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को निजी एविएशन कंपनी संजीवनी के एक हेली ने शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में स्टाफ के अलावा दो चिकित्सक भी थे जो केदारनाथ से एक मरीज को लेने जा रहा था। जहां वह लैंडिंग के दौरान हैलीपैड के पास ढलान पर फिसलकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे में हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूट गया।

स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और हेलीकॉप्टर ऑपरेटर की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी और मौसम की भूमिका की संभावना जताई जा रही है।

ADM रुद्रप्रयाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें हेलिकॉप्टर ज़मीन पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है और आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *