हरिद्वार। आप की पूर्व प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने हरीश रावत द्वारा दिये बयान पर की यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो 200 यूनिट फ्री बिजली देगी पर चुटकी लेते हुए कहाकि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैंं। हरीश रावत का ये बयान पूरी तरह हास्यपद है। 20 वर्षो में दोनों पार्टियों ने बराबर प्रदेश पर राज किया है। हरीश रावत तो स्वयं मुख्यमंत्री रहे हैं फिर अब तक क्यों नहीं प्रदेश की जनता को बिजली मुफ्त दी। उन्होंने कहाकि इस बयान का मतलब साफ है कि प्रदेश में बिजली और पानी फ्री होने की संभावना थी। हेमा भण्डारी ने कहाकि श्री रावत पहले उन प्रदेशो में बिजली फ्री कराए जहां-जहां उनकी सरकारें है। उन्होंने कहाकि जनता दोनों पार्टियों को समझ चूंकि है अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। आप को प्रदेश में जनता तीसरे मजबूत विकल्प के रूप देख रही है। दिल्ली की तर्ज में प्रदेश का अपना मॉडल विकसित करने के लिए आम आदमी पार्टी संकल्पित है। जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है।