हरिद्वार। तीरथ सरकार के आज 100 दिनों का कार्यकाल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप लगाते हुए आप भगत सिंह चैक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहाकि तीरथ सरकार के 100 दिन हताशा और निराशाजनक रहे हैं। इन 100 दिनों में केवल चेहरा बदला नाम वही है। महाकुंभ के दौरान कोविड जाँच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आता है और दोनों सीएम एक दूसरे के कार्यकाल का मामला बताकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहाकि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई हैं। चारधाम यात्रा हो या व्यपारियों को राहत का ऐलान सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती नजर आयी है। बीजेपी सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। तीरथ सिंह रावत के 100 दिन का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। बीजेपी अपने कार्यकाल की उल्टी गिनती गिन रही है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहाकि नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहाकि पहले चार साल तक भाजपा ने प्रदेश की जनता पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में एक जीरो वर्क सीएम को थोपा और उनकी विदाई के बाद जीरो विजन’वाले तीरथ सिंह रावत को कमान दे दी। इन 100 दिनों में ही तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र राज के नाकामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा, अर्जून सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी, संजू नारंग, राकेश यादव, गीता देवी, दिनेश कुमार, दिलीप सिंह रावत, शिवम रावत हिमांशु बिष्ट, अनमोल सिंह नेगी, सौरभ, देवेंद्र सिंह, रेणु देवी, भरत गिरी, विकसित त्यागी, भरत गिरी मौजूद रहे।