रुड़की। गणेशपुर निवासी हिमांशु तोमर ने रुड़की शहर का नाम रोशन किया है। हरिद्वार के शिवालिक नगर में आयोजित उत्तराखंड ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के 55 से 60 वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करके सिल्वर मैडल प्राप्त किया, जिससे नगरवासियों में हर्ष की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हरिद्वार क्षेत्र के शिवालिक नगर में रविवार 21 मार्च को मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से युवाओं ने भाग लिया। जिसमें रुड़की के गणेशपुर हिमांशु तोमर ने बॉडी बिल्डिंग के 55 से 60 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल जीता। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शहर का नाम रोशन करने पर लोगों ने हिमांशु तोमर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पहले भी हिमांशु तोमर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं। यूपी के पुरकाजी में भी आयोजित प्रतियोगिता में उंन्होने अपना हुनर दिखाया था। हिमांशु तोमर का कहना है कि वह बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में अपने शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलवाना चाहतें हैं, जिसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य स्लोगन नशे के खिलाफ जंग है, जिसको लेकर उन्होंने नोजवान युवाओं से अपील की कि वह नशे की लत और अन्य कुरीतियों को छोड़कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। इस मौके पर एडवोकेट अनुज तोमर, पार्षद कुलदीप तोमर, रवि तोमर, अरुण तोमर, प्रताप शर्मा (कोच), राजन त्यागी, अरुण तोमर ‘छोटू’ आदि लोग मौजूद रहे।