बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशा तस्करों को दबोचने में लगी कनखल पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के मुताबिक जिले में नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कर्यवाही करते हुए कनखल थाना पुलिस ने प्राइमरी स्कूल मिस्सरपुर के पास से थाने के ही एक हिस्ट्रीशीटर ऋषिपाल पुत्र फूल सिहं निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल को 133 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी के चलते जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी नशे के धंधे में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर कनखल थाने में ही एनडीपीएस एक्ट में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है जिसके चलते वह कई बार जेल भी जा चुका है। अभी भी वह जमानत पर बाहर आया था।