हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के समक्ष रखने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने इस पर ध्यान देते हुए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को 10 जून तक बढ़ा दिया है।
विदित हो कि रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मिलने आए थे। इस दौरान डॉ. बत्रा ने उन्हें अवगत कराया था कि छात्र-छात्राओं को इस लॉक डाउन पीरियड में साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं की ओर से मांग की थी कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें। उनकी इस मांग पर आज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक विस्तारित कर दिया गया है। साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी को कॉलेज परिसर में जमा करने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया गया है। इससे छात्र छात्राओं को अपने परीक्षा फॉर्म को कॉलेज में जमा करने के लिए नहीं आना पड़ेगा। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विश्वविद्यालय के द्वारा पारित इस आदेश की प्रशंसा की एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ सुनील बत्रा ने इसके लिए उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर अन्नपूर्णा नौटियाल का छात्र-छात्राओं की ओर से आभार व्यक्त किया।