*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बिखेरे रंग।
पौड़ी। जनपद के यमकेश्चर ब्लॉक स्थित श्री गोरखनाथ महाविद्यालय मेे होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए विद्यालय एवं अमेरिकन इन्डियन फाउंडेशन (AIF) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में यमकेश्चर थाने के उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकन इन्डियन फाउंडेशन AIF के द्वारा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य सेवाओं,सुविधाओ एवं उनकी आत्मनिर्भरता को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यमकेश्चर ब्लॉक मेे बने नवसृजित थाने को लेकर जनता मेे पुलिस के प्रति विश्वास जगाने का प्रयास भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की कई छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात फाउंडेशन की ओर से अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से अभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी गई।