दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
पूरी दुनिया में जिस वायरस ने आतंक मचाया हुआ है, उससे रुड़की भी अछूता नही रहा। शहर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने से एक बार तो सिविल अस्पताल के डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सकों ने राहत की सांस ली।
दरअसल मामला यह है कि रुड़की के केएल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बतौर अध्यापक कार्यरत रमनपाल (32) पिछले दिनों दिल्ली में विदेशी डेलीगेट से मिलने के लिए गए थे। वापस लौटने पर उन्हें कोरोना संक्रमण की शिकायत हुई, इस पर वह परिजनों के साथ आनन फानन में सिविल अस्पताल रुड़की पहुँचे, यह देख अस्पताल में तैनात चिकित्सकों में भी हड़कंप मच गया ओर उन्होंने आनन फानन में रमनपाल की कई जांच की। जब तक कोरोना वायरस के शिकायत मरीज अस्पताल में रहा, अस्पताल प्रबंधन के हाथपांव फुले रहे। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि इस तरह का एक मरीज आया था, लेकिन उनके टेस्ट नेगेटिव आये, जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गयी। वहीं नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की अफवाहों से बचे ओर यदि इस तरह का मामला आता है तो पहले उसकी जांच कराए।