हरिद्वार। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्यसरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में होटल एसोत्र भी एसओपी के विरोध में एतर आयी है।
कुंभ के लिए जारी एसओपी के संबंध में होटल बजट एसो. की एक बैठक में प्रदेश और राज्य सरकार द्वारा कुंभ को लेकर जारी की गई एसओपी का विरोध किया। बैठक में बजट एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार कुंभ मेले को अति सूक्ष्म करें जिसमें मात्र अप्रैल माह के स्नानों को ही रखा जाए, ताकि शेष स्नानों को कुंभ की एसओपी से छूट मिल सके।
हरिद्वार होटल एसो. अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि यह सरकार केवल धनवान श्रद्धालुओं को ही कुंभ में बुलाना चाह रही है, क्योंकि जिस तरह की एसओपी जारी की गई है उससे यह साबित होता है कि गरीब तबके का कुंभ में हरिद्वार आना असंभव है। सरकार को चाहिए कि ऐसी एसओपी में ढ़िलाई बरती जाए नहीं तो इसके विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहाकि यदि सरकार द्वारा एसओपी में बदलाव करते हुए इसे सरल नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर होंगे।