*वॉकी- टॉकी से ग्राहकों तक पहुंचती थी शराब
ऋषिकेश। योगनगरी की मर्यादा को भंग कर ग्राहकों को शराब परोसने पर एक होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त होटल के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी। इसके अलावा अन्य कई होटलों ढाबों पर भी पुलिस ने जुर्माने की कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक मुनि की रेती को सूचना मिली कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद कुछ होटलों मेे ग्राहकों की डिमांड पर उन्हें शराब परोसी जा रही है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर होटल/रेस्टोरेंट को चेक किया। जिसमें होटल अनप्लैंड में पुलिस को कई कोल्ड्रिंक्स की बोतलें मिली जिनमें शराब भरकर ग्राहकों को चोरी छिपे परोसी जा रही थी। जिस पर पुलिस ने होटल मैनेजर मिहुल पुत्र विशाल (24 वर्ष) हाल निवासी होटल अनप्लैंड लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनि की रेती के खिलाफ धारा 60/68 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य होटल व ढाबों पर भी पुलिस ने अनियमितताओं के चलते जुर्माने की कार्यवाही की।
ऐसे ग्राहकों के टेबल तक पहुंचती थी शराब
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए होटल मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों की डिमांड पर होटल में वॉकी- टॉकी से संपर्क कर गोदाम से शराब को ग्राहकों की टेबल तक पहुंचाया जाता था। बता दें कि इस होटल में शराब परोसे जाने की पहले भी कई बार पुलिस को सूचना मिली थी लेकिन हर बार होटल संचालक व कर्मचारी अपनी चतुराई से पुलिस को झांसा देने में कामयाब रहे लेकिन इस बार चतुराई पुलिस ने दिखाई और शराब परोसने के इस धंधे का खुलासा हुआ।