ऋषिकेश। योगनगरी के तपोवन क्षेत्र में होटल, लॉज व रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक होटल में ग्राहकों को शराब पिलाते होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मैनेजर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना मुनि की रेती पुलिस को तपोवन क्षेत्र के होटलों में ग्राहकों को शराब पिलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने रविवार को तपोवन स्थित एक होटल तत्सत में छापेमारी की। इस दौरान ग्राहकों को शराब पिलाते पाए जाने पर होटल संचालक अभि पुत्र संजय निवासी सी 07, तिरूपती नगर, सूरत, गुजरात हाल पता होटल तत्सत तपोवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मैनेजर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि वैसे तो योग की नगरी ऋषिकेश व उससे लगते टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती व तपोवन क्षेत्र में शराब वर्जित है। लेकिन सुविधा शुल्क के सामने सारी मर्यादाएं फीकी है। इसी ड्राई एरिया में बने कई होटल, लॉज व रेस्टोरेंट ऐसे है जहा आने वाले ग्राहकों को उनकी डिमांड पर मदिरा पान कराया जाता है। जिस पर कभी कभार पुलिस सख्ती दिखाती है तो कुछ मामले सामने आ जाते है। इन दिनों लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस लगातार ऐसे होटल, लॉज व रेस्टोरेंट पर चैकिंग अभियान चला रही है।