हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सुमन नगर रानीपुर क्षेत्र की 5 कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्लॉटिंग की गई सभी कॉलोनियों में बनी सड़कें और खंभों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही इन अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस जारी किया गया है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से बिना स्वीकृति अवैध रूप से कॉलोनियों की प्लॉटिंग की जा रही है। जिसमें हो रहे निर्माणों को लेकर अधिकारी सख्त हो गए हैं। शुक्रवार को रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। यहां पर अवैध रूप से काटी गई 5 कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। कॉलोनी में बनाई गई सड़कों और दीवारों पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही यहां पर लगाए गए बिजली के खंभे भी तोड़ दिए गए। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि अब प्राधिकरण सभी अवैध मकान और दुकानों के साथ कॉलोनियों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है। किसी को भी अवैध रूप से निर्माण करने या कॉलोनी प्लॉटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।