रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक राशन डीलर के घर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए भगवानपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जबकि अभी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित सोनी पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी भगवानपुर ने भगवानपुर पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया था कि 7 नवंबर को तीन अज्ञात बदमाश उसके घर में घुस गए और उन्हें आतंकित करते हुए उसके बच्चों व पत्नी को बंधक बनाकर हजारों रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात भी लूट ले गए। घटना की सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि राशन डीलर का यहाँ काम करने वाले उसके परिचित ने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया, जिसकी पुष्टि राशन डीलर के भतीजे बॉबी ने सीसीटीवी फुटैज देखकर की। बॉबी ने पुलिस को बताया कि बाईक चलाने वाला युवक पारुल है, जो उनका यहां करीब दो साल से काम कर रहे आशु का परिचित हैं और आशु ही उसे कुछ माह पूर्व उनसे मिलाने के लिए लाया था, की लॉकडाउन के कारण वह बेरोजगार हो गया है, उसे काम पर रख लो, जिसे बाद पुलिस ने आशु व पारुल की तलाश में उसके गांव देद्पुरा थाना नकुड़ जिला सहारनपुर में दबिश दी, जहां मालूम हुआ कि उक्त दोनों घटना के दिन से ही लापता है। 21 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि आशु इकबालपुर फाटक के पास देखा गया है, पुलिस ने सूचना पर आशु पुत्र वकीला निवासी देद्पुरा थाना नकुड़ सहारनपुर को अमरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक लेडीज अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब व दो हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे दोस्त पारुल को डीलर के भतीजे बॉबी ने काम पर रखने से मना कर दिया था। जिससे नाखुश होकर उन्होंने उसके यहां लूट को योजना बनाई थी, कुछ समय बाद उसने भी काम छोड़ दिया था। इसी बीच पारुल पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त, सन्नी पुत्र ब्रह्मपाल तथा विशाल पुत्र विजयपाल उर्फ विजजा निवासी बहलोल थाना रामपुर मनिहारान उसके पास आये और कहा कि सोनी का घर दिखा दो, उसके बाद उसने उन्हें सोनी का घर दिखा दिया, बदले में उसे 5 हजार रुपए, एक जोड़ी पाजेब व एक अंगूठी मिली। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस फ़रार आरोपियो पारुल पुत्र मांगेराम व सन्नी पुत्र ब्रह्मपाल निवासीगण देदपुरा थाना नकुड़ जिला सहारनपुर व विशाल पुत्र विजयपाल उर्फ विज्जा निवासी बहलोलपुर थाना रामपुरा मनिहारन जिला सहारनपुर
की तलाश जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, सीआईयू प्रभारी एन0के0 बचकोटी, एसआई मनोज ममगाई, देवेन्द्र भारती, सत्येन्द्र नेगी व का. जाकिर व एसआई अशोक कश्यप, का0 अशोक, नि0 प्रकाश राणा, का0 महिपाल, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, उ0नि0 नरेन्द्र तोमर, उ0नि0 रणवीर चौहान, का0 सुधीर कुमार, का0 विनोद कुण्डलिया, का0 सचिन, का0 करन, का0 गीतम, का0 ललित, का0 सन्दीप राणा, का0 अजीत तोमर, का0 देवेन्द्र, का0 कुलवीर, का०चा0 लाल सिंह शामिल रहे।