गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम-पीलीपडाव में स्थित सहकारी समिति की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लि0 लालढांग विकास खण्ड बहादराबाद में तैनात लिपिक राजेश कुमार पुत्र बुद्ध राम निवासी पोस्ट मिठ्ठीबैरी ने ग्राम पीलीपडाव में स्थित राजस्व अभिलेख में दर्ज समिति की 0.3290 हेक्टेयर भूमि (खसरा नं0-14) पर लगी सुरक्षा तारबाड व सीमेंट के खम्भों को तोड़कर जबरन कब्जा करने के आरोप में लियाकत पुत्र अतरद्दीन, खुर्शीद पुत्र लियाकत व यासीन पुत्र लियाकत इमानत पुत्र लियाकत व आदि निवासी ग्राम पीलीपडाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थाना श्यामपुर प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।