दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनहरा स्थित सभी छात्र-छात्राओं को पाठन सामग्री वितरित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की जहां शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में जाना जाता है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार बच्चे भी पढ-लिख कर हमारे देश का भविष्य सुधार सकते हैं। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वह अपने आसपास एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें तथा अपने आसपास गंदगी न फैलने दें। धरती और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का प्रयोग भी ना करें। प्रधानाचार्य श्रीमती रानी तोमर ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर गौरव गोयल उनका शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रोत्साहन कर रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय है तथा ऐसे कार्य से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि वे विगत कई वर्षों से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर स्कूलों आदि में उन्हें पठन-पाठन सामग्री, ड्रेस आदि वितरित करने का कार्य कर रहे हैं तो इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी उत्पन्न होते हैं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मीनाक्षी बेनीवाल, सुनीता सैनी, वंदना चौहान, अस्मिता शर्मा, रेनू गौतम, संतोष मित्र, मोहित अग्रवाल, नीरज शिवा, सोनू कश्यप, अनूप शर्मा, अनुराग कौशिक, शुभम शर्मा, नीरज शिवा, मनोज तोमर तथा इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।