बसपा की कश्ती मझधार में, प्रत्याशी फुर्र, अपनी ओर पार्टी की करा दी मिट्टी पलीत

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

बसपा की कश्ती मझधार में छोड़ प्रत्याशी फरार। ऐसा ही कुछ आज नगर निगम रुड़की के चुनाव में हो गया। भाजपा के सक्रिय नेता संजय अरोड़ा पार्टी के निर्णय से नाखुश होकर बसपा से टिकट लेकर आ गए। इसकी जानकारी उन्होंने रामनगर के सिद्धार्थ होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की दी। उन्होंने बताया कि भाजपा पार्टी द्वारा गलत निर्णय लिया गया और ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया। जिसका धरातल पर कोई जनाधार नही है और वह सिर्फ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित है। साथ ही यह भी कहा कि दलितों के हिट की बात सिर्फ बसपा पार्टी में होती है अन्य पार्टियां सिर्फ दलित वोटबैंक का इस्तेमाल कर अपना उल्लू सीधा कर उनका उत्पीड़न शुरू कर देती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब चंड़ीगढ़ शहर का विकास हो सकता है तो फिर रुड़की शहर का क्यों नहीं, बसपा पार्टी ने उनके एजेंडे को समझा ओर उन्हें इस काबिल मानते हुए नगर निगम के मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद समर्थकों के संग संजय अरोड़ा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ओर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
लेकिन चंद घंटे बाद फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया। इस वीडियो में स्वयं संजय अरोड़ा ब्यान दे रहे है कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही है और रहेंगे। कुछ लोग उनके पास आये थे लेकिन उनकी ऐसी कोई बात नही हुई। अब इस वीडियो के वायरल होने से संजय अरोड़ा की राजनीति माटी को तो पलीता लगा ही है, वहीं रुड़की के नगर निगम का चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी बसपा पार्टी की कश्ती मझदार में नजर आ रही है। कल की इस राजनीतिक घटना ने साबित कर दिया है आज के दौर में ल राजनीतिक गलियारों में कुछ भी हो सकता है, जहां ना तो कोई सीमा, ना ही कोई दायरा ओर न ही कोई मर्यादा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *