शौक पूरे करने के लिए हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई थी दर्जनों बाईके, पुलिस ने चार दबोचे, 15 बाइक बरामद

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
8 दिसंबर को पावटी, थाना झबरेड़ा निवासी जुबैर पुत्र जुल्फिकार ने स्वयं की मो0सा0 बजाज प्लेटिना रजि0 न0-UK-082-6798 को अज्ञात चोरों द्वारा पांवटी स्थित घर के बाहर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाने पर धारा 379 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना का खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त के सम्बन्ध में गहन सुरागरसी पतारसी की गयी तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये। 09 दिसंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 व्यक्ति प्लेटिना मो0सा0 व स्पलैण्डर मो0सा0 पर सवार होकर खजूरी की तरफ से आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर
पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपीगण मुकेश पुत्र जितेन्द्र नि० सराय आलम थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 व अरविन्द कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि० राजोपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। टीम ने उनके कब्जे से 01 मो0सा0 बजाज प्लेटिना तथा 01 मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्लेटिना मो0सा0 झबरेड़ा से तथा स्पलैण्डर मो0सा0 रानीपुर मोड़ से चोरी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह सिडकुल में लोटस कम्पनी में नौकरी करते थे। इसी दौरान उनकी आपस में जान पहचान हुयी तथा आपस में दोस्ती हो गयी। चूंकि कम्पनी से मिलने वाले वेतन से उनके खर्चे/शौक पूरे नही हो पाते थे, इसलिये उन्होनें मो0सा0 चोरी करने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक तीनों अभि०गणों ने मिलकर सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर, हरिद्वार, लक्सर, झबरेड़ा क्षेत्र से स्पलैण्डर प्लस, सुपर स्पलैण्डर, प्लेटिना, पल्सर, डिस्कवर, होण्डा साईन करीब 15-16 मो0सा0 चोरी की है। अभिo मुकेश व अरविन्द ने पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी की गयी मो0सा0 को वह चोरी करने के बाद छुपा देते थे तथा घटना पुरानी होने पर सस्ते दाम में लक्सर निवासी सोनू पुत्र जयपाल नि0 ग्राम सिमली थाना लक्सर जनपद हरिद्वार व लोकेश पुत्र रमेश नि0 ग्राम शेखपुरी थाना लक्सर हरिद्वार को बेच देते थे। उनकी निशानदेही पर 05 मो0सा0 इकबालपुर क्षेत्र से तथा 07 मो0सा0 लोकेश पुत्र रमेश नि0 ग्राम शेखपुरी थाना लक्सर हरिद्वार के घर से बरामद हुयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो के कब्जे/निशादेही पर कुल 15 चोरी की मो0सा0 बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम को 2500 का नगद पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुकेश पुत्र जितेन्द्र नि0 सराय आलम थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार, अरविन्द कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 राजोपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार, लोकेश पुत्र रमेश नि0 ग्राम शेखपुरी थाना लक्सर हरिद्वार, सोनू पुत्र जयपाल नि0 ग्राम सिमली थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। खुलासे के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह के साथ ही पुलिस टीम में थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र कुमार, दरोगा संजय नेगी, मोहन कठैत, महेंन्द्र पुंडीर व कॉन्स्टेबल मुकेश नोटियाल, नूर मलिक, संजय नेगी, वीरेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, मोहित खंतवाल, जितेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *