रुड़की/संवाददाता
महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की द्वारा ऋषिकेश व अन्य जगहों पर अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों व शहीद स्थलों को ध्वस्त करने का जो क्रम सरकार द्वारा लगातार चलाई जा रहा है, वह बेहद निंदनीय है। आज इसी के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुड़की के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया।इस दौरान पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड को उसकी अलग पहचान दिलाने के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया ओर उनकी वीरता तथा शहादत को याद रखते हुए उत्तराखंड में जो उनके नाम पर शिलापट्ट व अन्य मार्ग के नाम रखे गए है, उन्हें सरकार द्वारा ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। यह प्रदेश सरकार उत्तराखंड के वीर शहीदों के शिलापट्ट तथा धार्मिक स्थलों के खिलाफ कूटनीतिक अभियान चला रही है। कांग्रेस इसका हर मोर्चे पर जवाब देगी और विरोध भी करेगी। वही राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता है और यही कारण है कि वह अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों तथा वीर शहीदों के शिलापट्ट को तोड़ रही है। यहां तक कि सरकार द्वारा मां गंगा को भी नदी का दर्जा दिया गया है। पुतला दहन करने वालों में चंद्रभान स्नेही, सुशील कश्यप, बृजभूषण, सुरेश चंद्र शर्मा, लवी त्यागी, चारु पार्षद, कलीम सलमानी, नासिर, शमीम ठेकेदार, मकसूद हसन, नरेश कश्यप, एमएम सक्सेना, राजीव, साहिल आदि मौजूद रहे।