रुड़की/संवाददाता
देशभर में नीट परीक्षा में प्रतिभावान छात्रों ने जहां जमकर जलवे बिखेरे हैं, वही हरिद्वार जिले के कस्बा झबरेड़ा निवासी कार्तिक अग्रवाल ने भी नीट परीक्षा में 720 में से 646 नंबर लाकर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने उनके झबरेड़ा स्थित आवास पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर उनको और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। वही कार्तिक अग्रवाल की चारों ओर इस सफलता की काफी सराहना हो रही है। समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया कि कार्तिक ने झबरेड़ा के साथ-साथ हरिद्वार जिले और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है इसलिए वह उन्हें सम्मानित करने आए हैं, छात्र कार्तिक ने समाजसेवी डॉ. गुप्ता के सम्मान को सर्वोपरि बताया और कहा इससे उत्साहवर्धन होता है और नई ऊर्जा मिलती है, कार्तिक के माता पिता ने भी डॉ.अमन गुप्ता का धन्यवाद किया। कार्तिक ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया। भविष्य में कार्तिक का सपना कार्डियोलॉजिस्ट बनने का है, वहीं समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने कहा कि उनका तात्पर्य छात्रों का उत्साहवर्धन करना है ताकि वह झबरेड़ा के साथ साथ हमारे देश का नाम भी रोशन करें। समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने बताया की कार्तिक दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी कर रहे है। इस अवसर पर शुभम अग्रवाल अखिलेश वर्मा, कार्तिक की माता दीपा अग्रवाल, पिता आशीष अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।