एसएसपी डोबाल ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन;वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत शान्तरशाह पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसएसपी ने एसएसपी डोबाल ने पूजा-अर्चना के बाद परिसर का निरीक्षण किया और चौकी में तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस चौकी के संचालन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आमजन को त्वरित सहायता मिल सकेगी। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास और भी सुदृढ़ होगा।

वहीं स्थानीय निवासियों ने भी चौकी के बनने पर प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के पश्चात चौकी के नवनिर्मित भवन का निर्माण एनएचएआई द्वारा कराया गया है।

कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, समस्त सीओज तथा नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *