सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे की कार्यवाही से फैक्ट्री व आसपास में हडकंप मच गया। कई घंटों से इनकम टैक्स विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
मंगलवार की सुबह पंतनगर सिडकुल के सेक्टर 6 स्थित पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री है, में सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची। जिसके बाद छापेमार कार्यवाही शुरू की गई। टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ के साथ दस्तावेज खंगाले। टीम ने ठेके में काम करने वाले सभी मजदूरों को बाहर कर दिया और फैक्ट्री में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध कर दिया। फिलहाल छापेमार कार्यवाही जारी है।