हरिद्वार। एक युवक घायल अवस्था मंे रेलवे ट्रक के पास पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को इसकी सूचना दी। जब तक परिजन अस्पताल में अपने पुत्र को देखने के लिए पहुंचे उसने दम तोड़ दिया था। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे और हाथ टूटा हुआ था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर रायवाला पुलिस को रेलवे लाईन पर एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए गए। काफी देर बात युवक के मोबाइल के आधान पर युवक की पहचान मयंक जोशी 23 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र जोशी निवासी रामगढ़ मंडी खड़खडी के रूप में हुई। शाम को सूचना मिलने पर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक मयंक दम तोड़ चुका था।
बताया गया कि मयंक ने सोमवार दोपहर को मतदान किया था। उसके बाद से मंयक का कुछ पता नहीं था। जिसके बाद मयंक घायल अवस्था में रेलवे ट्रेक पर मिला। बताया जाता है कि मंयक मतदान के बाद अपने दोस्तों के साथ गया था। परिजनों ने मयंक की हत्या की आशंका व्यक्त की है। परिजन इस संबंध में पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।