रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। बगल में छोरा, नगर में ढिंढोरा ये कहावत शहर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में बिल्कुल सटीक बैठी। दरअसल अपने जिस लाडले की गुमशुदगी दर्ज कराने एक पिता कोतवाली की चौखट तक जा पहुंचा,लेकिन उसका वहीं लाडला घर के सोफे के नीचे से ही मिला। इस घटना पर भी हरिद्वार पुलिस ने जमकर वाह वाही लूटी।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपने मासूम की गुमशुदगी खड़खड़ी चौकी में दर्ज कराते बताया कि उसका 5 साल का बेटा घर से गायब है,काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस भी तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मासूम की तलाश में जुट गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी खडखड़ी संजीत कण्डारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने जब घर के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो पुलिस को मासूम घर से बाहर जाते नहीं दिखा,जिसके बाद पुलिस ने घर के अंदर खोजबीन की तो वहीं मासूम घर के सोफे के नीचे से मिला।
पुलिसकर्मियों ने जब बच्चे को पुचकार कर प्यार से पूछा तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि अंकल मैं तो दोस्तों के साथ छुपन छुपाई खेल रहा था। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की जान में जान आई और उन्होंने पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।