देवभूमि स्पेशल ।
मुकदमा दर्ज ना करने के एवज में रिश्वत लेना एक दरोगा को भारी पड़ गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने आरोपी दरोगा को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामला उधमसिंहनगर का है।
जानकारी के मुताबिक जिले के थाना केलाखेड़ा अन्तर्गत गणेशपुर गांव में एक व्यक्ति का मकान बन रहा है, जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाईट ली थी। लेकिन क्षेत्र के अपर अभियन्ता ने बिजली चोरी मामले में उसके खिलाफ थाना कैलाखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि कैलाखेड़ा थाने में तनौत सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह बोहरा ने मुकदमा न लिखने के एवज में उससे 4 हजार रूपये की माँग की,लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर दर्ज कराई।
विजिलेंस द्वारा जांच में मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया। जिसके बाद हल्द्वानी से पहुंची विजिलेंस की एक टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।