*रामपुर की घटना से लिया सबक।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। यूपी के रामपुर की घटना से सबक लेते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु निगरानी बढ़ाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए है।
विडियो जारी कर उन्होंने कहा कि रेलवे लाइनों पर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को ट्रैक पर जाने से रोकें। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार की सामग्री रखने वाले किसी भी व्यक्ति के शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। रेलवे लाइनों की सुरक्षा हेतु उन्होंने सभी जीआरपी थाना प्रभारियों को निरंतर रेलवे ट्रैक की चैकिंग करने व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि बीते गुरुवार यूपी के रामपुर में रेलवे ट्रैक पर कुछ अज्ञात द्वारा लोहे का पोल रख दिया गया। इसी समय नैनी दून एक्सप्रेस ट्रेन उधर से गुजर रही थी। गनीमत रही कि ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लागा दिए,जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।