गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिले में एकाएक अपराधिक गतिविधियां बढ़ने के साथ ही हरिद्वार पुलिस ने भी अपना सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया। शहर से देहात तक सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
तू डाल डाल मै पात पात की कहावत पर अगर अपराधी अपनी नियत छोड़ने को तैयार नहीं तो पुलिस ने भी उन्हें दबोचने के लिए जिले में चारों ओर घेराबंदी की था ली। विगत कुछ माह से जिले में अपराधिक घटनाओं में तेजी आई है। जिन्हे रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान तेज करने के निर्देश दिए है। हरिद्वार शहर से लक्सर,रुड़की से भगवानपुर तक सभी जगह पुलिस सघन चेकिंग अभियान पर है।