बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लक्सर के मुंडा खेड़ा कला स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में अन्र्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के संस्थाध्यक्ष सुभाष चंद्र त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
तदुपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर मल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थाध्यक्ष एवं अन्य संकाय सदस्यों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ॰ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि किस प्रकार लाल बहादुर शास्त्री ने देश को खाद्य संकट से बचाने व देश के विकास, समृद्धि के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के द्वारा भारत को आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद त्यागी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन, आदि आन्दोलनों के माध्यम से देश को आजाद कराने में अपनी मुख्य भूमिका निभायी। लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें बताया कि शास्त्री जी का जीवन सादगी भरा था तथा उनके संर्घषमयी जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्र एवं छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के खेल प्रांगण में विभिन्न छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा यूथ एंड इको क्लब प्रभारी द्वारा प्रत्येक छात्र को इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई ।