हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के बीच पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने के साथ-साथ उनकी निशांदेही पर 12 मोटरसाइकिल व 01 चेसिस नंबर का ढांचा बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर में चोरी की गई मोटर साइकिल के संबंध में पुलिस खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा क्षेत्र में गिरिोह के सदस्यों के होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मोहम्मद सावेज उर्फ सलमान पुत्र नईम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, विशाल पुत्र धीर सिंह निवासी कुआंहेड़ी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार व सलमान पुत्र इस्लाम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को धर दबोचा। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने 12 चोरी की मोटर साइकिल बरामद कीं।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे अनेक थाना क्षेत्रों के भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पार्ट्स को बेचते थे तथा बचे हुए चेसिस नंबर के हिस्से को नहर में फेंक देते थे। बरामद एक मोटरसाइकिल भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में अन्य जनपद, थानों से पुलिस जानकारी की जा रही है।