हरिद्वार। अधिवक्ता विकास पंवार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत लक्सर में विकास कार्यों के संबंध में सूचना मांगी थी। जिसके बाद जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की है। मामले में बीडीओ ने एबीडीओ को जांच सौंपी है।
लक्सर तहसील के अकौढा कलां गांव निवासी अधिवक्ता विकास पंवार ने पिछले दिनों सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत गांव में हुए विकास कार्यों के संबंध में सूचना मांगी थी। अधिवक्ता ने बताया कि जो सूचना उन्हें मिली उसमें कई गड़बड़ी सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि गांव में तालाबों की सफाई, सड़कों पर मिट्टी भराव, शौचालय निर्माण समेत मनरेगा कार्यों और दूसरे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इस पर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद सीएम पोर्टल से मामले में बीडीओ लक्सर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बीडीओ मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि शिकायत पर एबीडीओ शीशपाल सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।