हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर और सीएए जैसे फैसलों के बाद अब साधु-संतों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की है। उत्तरी हरिद्वार स्थित भूमा निकेतन आश्रम घाट पर आयोजित मां बंगलामुखी यज्ञ के मंगलवार को समापन अवसर पर संतों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज का कहना है की अब मोदी सरकार को जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहिए। क्योंकि जनसंख्या बढ़ने की वजह से देश की स्थिति खराब होती जा रही है। जनसंख्या का अनुपात एक समुदाय के लोग निरंतर बढ़ाने में लगे हुए हैं। हिन्दू समुदाय बच्चों की संख्या एक या दो से ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। कहाकि पढ़ा लिखा नौजवान युवा पीढ़ी परिवार वृद्धि से ज्यादा अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश में सनातन धर्म खतरे में है। समय रहते मोदी सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बना देना चाहिए। भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज ने कहा कि देश में दो बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को मतदान का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने देश में सीएए का विरोध करने वालों पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों ने कोई धरना नहीं दिया तो फिर एक विशेष समुदाय सीएए का विरोध क्यों कर रहा है।