जौनसारी समाज ने धूमधाम से मनाया माघ मेला पर्व, कार्यक्रम में दिखी जौनसारी संस्कृति की झलक

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल

रुड़की/संवाददाता

जौनसारी माघ मेला समिति की ओर से हरिद्वार रोड़ स्थित एक वैंकट हॉल में ‘माघ मेले’ का आयोजन किया गया। इस मेले में जौनसार निवासी अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और माघ मेले का आनंद उठाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने सभी को नववर्ष व माघ मेले की बधई देते हुए कहा कि यह माघ मेला जौनसारी लोगों के लिए बेहद ही खास महत्व रखता हैं। इस मेले के आयोजन से जहां जौनसारी निवासियों को उनकी गांव की संस्कृति से रुबरू होने का मौका मिलता हैं, वहीं हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी संस्कृति जानने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा कि व्यस्ततम समय के कारण जौनसार में होने वाले इस माघ मेले में प्रतिभाग करने के लिए कई अधिकारी व कर्मचारी डयूटी पर होने के कारण वहां उपस्थित नहीं हो पाते, जिसके कारण रुड़की शहर में इस तरह के आयोजन को प्रारम्भ किया गया हैं, ताकि रुड़की व आस-पास के क्षेत्रों में नौकरी करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से एक मंच पर लाने का काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जौनसारी निवासी इस आयोजन में प्रतिभाग कर इस पर्व का बेहद आनंद उठाते हैं और इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने समाज से दूर होकर नौकरी कर रहे हैं तथा घर जाने के लिए बार-बार अवकाश नहीं मिल पाता। इसके उपलक्ष में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के एक साथ एक मंच पर आने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों में अपने परिवार के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने बताया कि रुड़की शहर में यह कार्यक्रम में 1999 से शुरू किया गया था, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये तथा गांवों से आई भजन मण्डली ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष महावीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष टीकाराम शर्मा, टीकम सिंह चौहान, वीरेन्द्र सिंह तोमर, रमेश तोमर, अमित जोशी, नरेन्द्र सिंह तोमर, राजेश खन्ना भीम दत्त शर्मा, पूरण सिंह तोमर, असार सिंह पंवार, बालम सिंह राठौर, बालाराम जोशी, महेन्द्र सिंह चौहान, शक्ति प्रसाद, गम्भीर सिंह तोमर, कुलदीप तोमर, दीवान सिंह नेगी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *