बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चाईनीज मांझे से आज फिर एक जान चली गई। मांझे की चपेट में आने से रेलवे में कार्यरत एक जेई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे में तैनात जेई सुलेख चंद आज सोमवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी अरूणा देवी के साथ बाइक पर सवार जा रहे थे। जैसे ही वह गुरुकुल कांगड़ी के समीप पहुंचे उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बाईक सवार मांझे की चपेट में आया।
घटना के तत्काल बाद सुलेख चंद को नगर निगम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक के गले में किसी तरह के कटने के निशान की पुष्टि नहीं की गई।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बाईक अनियंत्रित होकर गिरी जिससे मृतक का सिर डिवाइडर से टकराया। मांझे से गर्दन कटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।