रुड़की/संवाददाता
किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा उप महाप्रबन्धक ऊर्जा निगम एवं सभी पांचो ऊर्जा निगम उपखण्ड भगवानपुर, झबरेडा, रामनगर रुड़की, मंगलौर, मखदूमपुर के सर्किल अधिकारी सम्बंन्धित अधिक्षण अभियंता एवं यात्रिक अभियन्ताओं से विधुत विभाग की समस्याओं व विभागीय समीक्षा की। जिसमें विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा ऊर्जा निगम द्वारा बकाया वसूली अभियान के नाम पर किसानों ओर मजदूरों के उत्पीड़न की सूचना लगातार क्षेत्र से मिलने की जानकारी दी। झबरेडा विधायक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिजली चोरी ओर बकाया वसूली अभियान के नाम पर क्षेत्र की जनता व किसानों पर मुकदमेबाजी कर उत्पीड़न तुरंत बंद किया जाये। इससे क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। विधायक देशराज कर्णवाल ने डीजीएम राहुल जैन से कहा कि क्षेत्र में लटकतें हुए तारों एवं जर्जर हो चुके पोल (खम्बे) इन्सुलेटिड और ब्रेकिट को तत्काल प्रभाव से बदलवाना सुनिश्चित करें। क्षेत्र में सभी अधिकारी जनता के साथ समनवय बनाकर सरकार के निर्देषों का पालन करें। बैठक में शहरी विकास मंत्री एवं शासकिय प्रवक्ता प्रतिनिधि सुशाील त्यागी ने भी विभागीय अधिकारीयों से कहा कि सुर्खिया बटोरने के लिये किसानों पर बिजली के झूठे/सच्चे मुक्कदमें दर्ज करने की होड न करे। विभाग और उपभोक्ता एक गाडी के दो पहीये है, जिनका संचालन समनवय के साथ होना चाहिये। सुशील त्यागी ने झबरेडा क्षेत्र की एसडीओं अनिता सैनी की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिये कहा ओर सुशील त्यागी की शिकायत पर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा की इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारीयों से वार्ता की जायेगी।