झबरेड़ा पुलिस ने दबोचा लूट का फरार चल रहा आरोपी

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

सोमवार को झबरेड़ा में सहकारी समिति कर्मचारियों से हुई लूट की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने मंगलवार को खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटी गई नकदी की बरामदगी की जानकारी दी थी। साथ ही अवगत कराया था इस लूट कांड का एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसे झबरेड़ा पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर शाम करीब 6 बजे एक अदद तमंचा 315 मय दो अदद जिंदा कारतूस के साथ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 लाख रुपए की राशि भी बरामद की।
सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात ने पत्रकारों को बताया कि घटना का फरार चल रहा आरोपी धर्मेंद्र पुत्र पुत्र हरमल निवासी ग्राम डेलना को झबरेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक जगह
से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 लाख की राशि भी बरामद की। साथ ही उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना का तत्काल खुलासा करने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पुलिस टीम व एसओजी टीम की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि एसओ रविन्द्र कुमार क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर गंभीर है। टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा नरेंद्र रावत, अर्जुन कुमार, चिंतामणि सकलानी, एचसीपी राजेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, मोहित, नूर हसन, भूपेंद्र, नरेश चंद्र, विक्रम, देवेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *