रुड़की/संवाददाता
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे गैंगस्टर व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत झबरेड़ा पुलिस ने दो गैंगस्टर को भिन्न-भिन्न जगह से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।
सिविल लाइन कोतवाली में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को भगवानपुर थाने पर हरविंदर उर्फ मिंटू व दिनेश निवासीगण उपरोक्त व दो अन्य अभियुक्तगण के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच थानाध्यक्ष स्वयं कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को हस्तिनापुर मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। जहां से पुलिस उन्हें थाने ले आयी और बाद में कोर्ट में पेश किया। अभियुक्त हरविंद्र उर्फ मिंटू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम सेपुर करमचंदपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ व दिनेश पुत्र सुबेराम निवासी ग्राम खाइखेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ के रहने वाले है। दोनों अभियुक्त आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपना जीवन-यापन करते है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ झबरेड़ा, सिविल लाइन कोतवाली व अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा चिंतामणि सकलानी, कॉन्स्टेबल नरेश चंद्र, नूर हसन मोहित, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।