रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. के निर्देशों के अनुपालन में नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में थाना झबरेड़ा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों, जिनमें इकबालपुर, लखनौता चौकी, अमर जवान चौक समेत कई स्थानों पर बैनर/पोस्टर के जरिये पुलिस ने गोष्ठी कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए प्रचार-प्रसार किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवाओं में खासकर नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा हैं, जो उनके स्वास्थ्य के साथ ही परिवार के लिए भी बेहद घातक हैं। उन्होंने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे। यह व्यक्ति को धीरे-धीरे नासवान बना देता हैं और अल्पायु में ही अकाल मौत के आगोश में चला जाता हैं। इसकी भरपाई नहीं हो सकती। इसका असर परिवार पर भी पड़ना लाजमी हैं, इसलिए नशा किसी भी प्रकार का हो, उससे दूर रहना चाहिए। अच्छा स्वास्थ्य होगा, तो दीर्घायु होगी। इसी प्रकार इकबालपुर में दरोगा मोहन कठैत व लखनौता में चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने बैनर /पास्टर के जरिये लोगों को नशे से दूर रहने का आहवान किया। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया गया।