दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी गांव के निकट पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के दो आरोपियों को माल व घटना में प्रयुक्त कपड़े व बाइक तथा नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना का एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डी. सैंथिल अवुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि 12 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने विक्रांत एंड कार्तिक फिलिंग स्टेशन खजूरी में सेल्समेनों को तमंचा दिखाकर मोबाइल व 55000 रुपए की नगदी लूट ली थी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पेट्रोल पंप स्वामी विक्रांत त्यागी की लिखित तहरीर के आधार पर झबरेड़ा पुलिस द्वारा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। घटना के अनावरण के लिए एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात ग्रामीण के पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलोर के दिशा निर्देशन व थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र शाह व सीआईयू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अनुज पुत्र सिताब सिंह निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व प्रशांत उर्फ अंकुर पुत्र जोध सिंह निवासी ग्राम सरबतपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को हेश्यामपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी सोरण पुत्र पुष्पेंद्र उर्फ सुक्खा निवासी भोपाडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। बाइक पर सवार होकर तीनों आरोपी 12 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर पहुंचे और तमंचा दिखाकर सेल्समैनों से मारपीट करते हुए उनसे करीब 43600 रूपए की नगदी लूटी थी। पुलिस ने प्रशांत के कब्जे से एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 312 बोर भी बरामद किए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल बाइक को ग्राम भोपाड़ा थाना मनसूरपुर व कपड़े तथा मोबाइल फोन व लूटी गई नगदी की धनराशि 19880 रुपए बरामद की। पुलिस उक्त आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है, इसके बाद उनपर पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम से सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि आरोपी अनुज पर थाना झबरेड़ा व देवबंद में भी मुकदमे दर्ज हैं और प्रशांत पर भी आर्म्स एक्ट कर अलावा कई मुकदमे थाना झबरेड़ा पर दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र शाह, दरोगा एन के बचकोटी, दरोगा अर्जुन कुमार, कॉन्स्टेबल नूरहसन, सोनू कुमार, मोहित कुमार, नरेश चन्द्र, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह (सहारनपुर पुलिस), संजय सिंह, विकास, सुंदर के साथ ही सीआईयू की टीम में रविन्द्र कुमार प्रभारी, देवेंद्र भारती एचसीपी, कॉन्स्टेबल जाकिर, सुरेश रमोला, नीतिन, अशोक, महिपाल, रविन्द्र खत्री शामिल रहे।