उपाध्यक्ष को दी आठ दिनों के अंदर सबक सिखाने की धमकी
हरिद्वार। जिला पंचायत हरिद्वार की शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली और खड़ंजा कुतुबपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य चौधरी बिजेंद्र सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बामुश्किल दोंनों के बीच विवाद को शांत करवाया गया।
जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र सिंह ने जिपं उपाध्यक्ष राव आफाक पर अधिकारियों को अध्यक्ष लिखा हुआ विजिटिंग कार्ड देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि कमीश्नर के यहां बीते दिनों जाने पर राव आफाक अली ने जिपं अध्यक्ष लिखा विजिटिंग कार्ड देने का आरोप लगाया। ऐसा कर उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। लिहाजा उन्हें बर्खास्त किया जाये। जबकि राव आफाक अली ने वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त अध्यक्ष कहा। उन्होंने कहा कि जिपं सदस्य सुभाष वर्मा और बिजेन्द्र को बर्खास्त किया हुआ है। जिस पर कमीश्नर ने स्टे लगाया हुआ है। ऐसे में किस कानून के तहत सुभाष वर्मा बोर्ड बैठक में मौजूद हैं। राव आफाक ने कहाकि सुभाष वर्मा व बिजेन्द्र सिंह ने उन्हेें आठ दिन के अंदर सबक सिखाने की धमकी दी। बताया कि उक्त दोनों ने कहाकि हम ऐसा इंतजाम करके जाएंगे की जिससे आगे जिला पंचाचत में तुम्हारा आना ही बंद हो जाएगा। राव आफाक अली ने कहाकि वे बोर्ड बैठक में विकास के मुद्दांे पर वार्ता करने की बात कह रहे थे, किन्तु सत्ता की हनक में उक्त लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहाकि सत्ता का दुरूपयोग कर उन्हें दबाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहाकि जो व्यक्ति जिपं का सदस्य तक नहीं है वह कैसे बैठक में उपस्थित हो सकता है।