जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि ने ग्रामीणों के साथ किया 6 आंतरिक इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि लगातार क्षेत्र को विकास के मामले में अलग पहचान दिलाने में जुटी हुई है। यहीं कारण है कि वह जिला पंचायत निधि से आने वाली प्रत्येक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को पनियाला चन्दापुर गांव में जिला पंचायत जिला योजना निधि वर्ष 2021 द्वारा मोहल्ला गढी हलवाईयान, लाठरदेवा रोड, फरीदी समाज सहित 6 आन्तरिक इंटरलॉकिंग सडकों का शिलान्यास गणमान्य लोगों के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और स्नेह के साथ ग्रामवासियो ने उन्हें जिताया था, वह उसके लिए क्षेत्रवासियों की सदा आभारी है और रहेंगे। साथ ही कहा कि जितना विकास वह करा सकेंगे, उसके लिए दिनरात प्राय किये जायेंगे। उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत सदस्य अखलाक फरीदी, कदिम मिर्ज़ा फरीदी, हारून, डॉ. राव इमरान, इकबाल, जमील, छोटा, मिशन, हाजी नूर हसन, मोहम्मद सलीम, दिलशाद, राहुल, मोहम्मद याहिया, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद साकिब, काला,मोहम्मद महबूब, मोहम्मद इदरीश, रिफाकत, मुन्ना, नितिन गोयल, पँडित बालेश्वर, सुखमेन्द्र वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *