कलियर/संवाददाता
पिरान कलियर में चल रहे सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने को लेकर हो रही अवैध वसूली को लेकर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापामार कार्रवाई की, जहां लंबे समय से अधिक पैसों की वसूली की जा रही थी। शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने मौके पर पहुंचकर सीएससी सेंटर को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल पिरान कलियर पहुंची। जहाँ उन्होंने एक सीएससी सेंटर पर छापा मारा। उसके बाद सेंटर पर छानबीन कर सेंटर को सील कर दिया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि कलियर में एक सीएससी सेंटर पर प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड बनाए जाने के लिए अधिक पैसों की वसूली की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्टॉफ के ही एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सीएससी सेंटर पर भेजा। जहां सेंटर संचालक ने बताया कि अभी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड नही बनाये जा रहे हैं और इसके लिए बाद में आना। ग्राहक बने व्यक्ति ने आधार कार्ड को बनाए जाने का खर्चा पूछा तो सेंटर संचालक ने 500 रुपए की बात कही। उन्होंने उक्त सेंटर पर छापेमारी की ओर उसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया है।