रुड़की/संवाददाता
कोरोना महामारी में पत्रकारों और चिकित्सकों ने जिस निडरता और जिम्मेदारी का फर्ज अदा करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। उक्त उद्गार किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने गणेशपुर स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश के मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों ने हर छोटी बड़ी समस्या की जानकारी को प्रशासन तक पहुंचाया और उनका निदान कराया। वहीं चिकित्सकों ने भी “डॉक्टर तो भगवान का स्वरूप होता है” वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने फर्ज का इमानदारी से निर्वहन किया और कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना ही आम लोगों की सुरक्षा हेतु दिन-रात खड़े होकर ड्यूटी को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में पत्रकार और चिकित्सकों ने कोरोना काल में एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में अपना फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक ओर पत्रकार ही कोरोना काल के वास्तविक कोरोना योद्धा है। वही पत्रकारों ने भी सम्मान समारोह आयोजन करने पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार का हृदय से आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से पत्रकार और चिकित्सकों का मनोबल बढ़ता है तथा समाज में अच्छा संदेश जाता है। इस दौरान पत्रकार धीर सिंह, डॉ. अरशद, बबलू सैनी, राज चंद्रा, प्रिंस शर्मा, संदीप रोड़, सलमान मलिक, ब्रह्मानंद चौधरी, अश्विनी उपाध्याय, दीपक शर्मा, डाल चंद्रा, सूरज गोयनका, अश्वनी कुमार के साथ ही चिकित्सकों में डॉ. चंदन कुमार शर्मा, डॉ. वीरेंद्र कुमार नोटियाल, सुशील तोमर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।