हरिद्वार। रुड़की में कांग्रेस के एक नेता और उसके समर्थकों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कड़ी निंदा की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने पत्रकारों के साथ हाथापाई और अभद्रता करने वाले कांग्रेस नेता साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी साहब सिंह सैनी के खिलाफ पार्टी से निष्कासन किये जाने की मांग की है। साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने कल रुड़की में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछे गए एक सवाल से बौखलाए सैनी ने पत्रकारों पर हमला कर दिया था। साहब सिंह और उनके समर्थकों में पत्रकारों के साथ गाली गलौच और मारपीट की। इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर करवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि साहब सिंह सैनी अपनी पहली पत्नी के साथ चल रहे विवाद से बौखलाए हुए है और अपनी बौखलाहट पत्रकारों पर निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में साहब सिंह सैनी के सभी कार्यक्रमो का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।