बद्रीविशाल ब्यूरो
उत्तराखंड राज्य में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के मामले सामने आ रहे है। बीते कल एलआईसी के एक सहायक अधिशासी अभियंता को 15 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा था। वहीं यूपीसीएल के अवर अभियंता को भी बिजली कनैक्शन देने के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
बीती मंगलवार शाम को हरबर्टपुर बिजली घर में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान यहां टीम ने जेई व उसके सहयोगी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि जेई परवेज आलम बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में रिश्वर की मांग कर रहा है। जेई ने पीड़ित से 15000 रुपये मांगे। शिकायत पर विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो जेई व उसके सहयोगी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादनू की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये परवेज आलम जेई विद्युत विभाग सब स्टेशन हर्बटपुर देहरादून व उसके दलाल आदित्य नौटियाल निवासी विकासनगर (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से बिजली के कन्केशन लगाने के एवज में रू0 15000 (पन्द्रह हजार रूपये) रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि विजिलेंस ने पिछले छः माह में विभिन्न विभागों में छापेमारी कर दर्जनों अधिकारी कर्मचारियों को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।