हरिद्वार। वर्ष 2020 के आगमन की तैयारियां और 2019 की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसी साथ साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भी 26 दिसम्बर को होगा। नववर्ष उत्साह व उमंग का पर्व होता है। इसी के साथ लोगों को आने वाले नए साल में काफी उम्मीदें भी होती हैं। नए साल के आगाज के लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। होटलों में जश्न की तैयारी की जा रही है। वहीं लोग भी नववर्ष को अपने अंदाज में मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। ज्योतिष की दृष्टि में वर्ष 2020 कैसा होगा इस पर राय जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंद देवेन्द्र शुक्ल की। श्री शुक्ल का कहना है कि नए साल में सूर्य और शनि ग्रहों की स्थिति बन रही हैं। ऐसे में नया साल देश के लिए उन्नति लेकर आएगा। श्री शुक्ल के मुताबिक देश के भीतर अंतर्विरोध की स्थिति बनेगी, जबकि मेष, वृषक, मिथुन, कर्क और मकर राशियों पर इसका कुछ असर पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नए वर्ष में सूर्य राजा और शनि मंत्री का काम करेगा। ऐसे में दोनों में अंदर अंतर्विरोध की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन साल 2020 देश के लिए यह उन्नति लेकर आएगा साथ ही देश को आर्थिक रूप से मजबूती देगा। बताया कि साल 2020 में मेष, वृषक, धनु, मिथुन और मकर राशियों के लोगों की शुरुआती महीने कुछ परेशानी बढ़ेगी, जबकि अन्य राशियों के लिए ये साल उत्तम माना जा रहा है। बताया कि देश में चल रही आर्थिक मंदी पहली तिमाही में काफी कम हो जाएगी और जीडीपी में इजाफा होगा।