सिटी हाॅस्पिटल संचालक ने कराया दो पर ज्वालापुर में मुकदमा
हरिद्वार। सिटी हाॅस्पिटल को कैथ लैब मशीन बेचने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया है। हाॅस्पिटल के संचालक की ओर से ज्वालापुर में दो लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सिटी हाॅस्पिटल संचालक एसके कपूर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि वर्ष 2019 जून माह में उनकी मैट्रिक्स हेल्थ केयर इंडिया का प्रोराइटर बताने वाला अशोक कुमार सेन निवासी डी- 6 सेक्टर 18 नोएडा यूपी से मुलाकात हुई थी। जिन्होंने कैथ लैब मशीन बेचने का प्रस्ताव रखा। जिसके सम्बंध् में 1.85 करोड़ रुपये में लैब लगाने का सौदा हो गया। 20 जुलाई को एसके कपूर 1.18 करोड रुपये मैटिक्स हेल्थकेयर के खाते में जमा करा दिए। अगस्त 2019 में लैब लगाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जनवरी वर्ष 2020 में अशोक कुमार ने मशीन देने से इनकार कर दिया। अशेाक कुमार सेन मशीन की बाबत कहा कि यह पैसे उन्होंने सीईओ एल्सेनिक मेडिकल सिस्टम के कौशिक गांगुली वापस करेंगे। आरोप है कि दोनों ने पैसे वापस नहीं किए, काफी प्रयास करने के बाद एक बार 16 लाख रुपये वापस कर दिए। आरोप है कि 1.02 करोड़ रुपये आज तक उनको वापस नहीं किए गए। कई बार फोन करने पर भी रुपये वापस नहीं कर रहे है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।