बद्रीविशाल ब्यूरो
*जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है घायल मां।
हरिद्वार। खर्चे के लिए पैसे न देना एक युवक को इतना नागवार गुजरा कि तैश में आकर उसने अपनी मां पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलावस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के ग्राम ताशीपुर निवासी संजीवन पुत्र लोकेश ने अपनी मां से खर्चे के लिए पैसे मांगे लेकिन पैसे न होने की वजह से जब मां ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने तलवार से अपनी मां के गले पर वार कर दिया और फरार हो गया। हमले में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला की चीख सुनकर उसका पति और पड़ोसी दौड़कर आए। आनन फानन में महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
घटना के सम्बन्ध में महिला के पति की ओर से बेटे के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।