बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मात्र दो हजार में अपना ईमान दांव पर लगाने वाले चकबंदी कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस टीम को लंबे समय से इस कानूनगो के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं।
जानकारी के मुताबिक रुड़की तहसील में तैनात चकबंदी के कानूनगो कृष्णपाल सिंह को शिकायत के आधार पर ट्रेस करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस अधिकारी कानूनगो कृष्णपाल सिंह को एक बंद कमरे में ले गए, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।