*ड्रोन से रखी जाएगी पल पल की नजर।
हरिद्वार। 4 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के लिए नियुक्त पुलिस बल को एडीजी वी० मुरुगेशन ने ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल,डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत,डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2023 में नियुक्त पुलिस बल को संबोधित करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी० मुरुगेशन ने कहा कि पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ इसे सकुशल संपन्न कराने में जी जान से जुटे। इस दौरान किसी भी तरह अफवाहों को फैलने से रोका जाए। दुर्घटना होने पर बिना देरी के अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने का हर संभव प्रयास किया जाए। ब्रीफिंग के दौरान आई.जी रेंज करन सिंह नगन्याल ने पिछले कांवड़ मेले से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। आयोजित ब्रीफिंग को डीआईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा वाई.एस रावत,डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह ने भी संबोधित किया।
12 सुपर जोन, 33 जोन में बंटा मेला क्षेत्र
सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटा गया। इसके अतिरिक्त पूरे मेला क्षेत्र में किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए एंटी टेरेरिस्ट दस्ते की दो टीमें भी हर समय मेला क्षेत्र में तैनात रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति व परिस्थिति से निपटने को तैयार रहेंगी।
आकाश में चहलकदमी करते दिखेंगे ड्रोन
संपूर्ण मेला क्षेत्र के 12 सुपर जोन पर बारीकी से नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। किसी भी स्थिति का बारीकी से जायजा लेने के लिए आकाश में चहलकदमी करते दिखेंगे मौजूद ड्रोन।
कहा किसकी रहेगी तैनाती
कांवड़ मेला क्षेत्र में सुपर जोन में ASP स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई जबकि, जोन की जिम्मेदारी CO/Insp. व सेक्टर की जिम्मेदारी SHO/ SO/ SSI स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में BDS/Dog Squard की 05 टीम नियुक्त की गई हैं।
इनके कंधो पर रहेगी सुरक्षा
सम्पूर्ण कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए 12 अपर पुलिस अधीक्षक,27 पुलिस उपाधीक्षक निरीक्षक/ थानाध्यक्ष,68 वरिष्ठ /265 अ0उ0नि0/ म0उ0नि0,1609 उ0नि0 /अ0उ0नि0/ हे0कां0/ प्रशि/ आरक्षी- पीएसी/ आईआरबी/ फ्लड़ दल – 10 कम्पनी 01 प्लाटून, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल -07 कम्पनी, ए0टी0एस0- 02 टीम, घुड़सवार पुलिस – बी0ड़ी0एस0 / स्वान दल -04 टीम, रि0आरक्षी -1360, जल पुलिस -05 टीम , क्यूआरटी-02 टीम, ड्रोन- 02, रिवर एम्बूलेंस -02, खोया पाया सैल- 02, कांवड़ वेश कर्मचारी -55 फायर सर्विस -21 टीम, जेबकतरा/ भिखारी स्क्वाड़- 01, संयुक्त पुलिस चौकिंया -09 इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में भेजी गयी ड्यूटियां (रामपुर , विलासपुर , देवबन्द तिराहा )-03 स्थलों पर, विशेष पुलिस अधिकारी -690 की तैनाती की गई है।