पांच दिन पूर्व किशोरी का हुआ था खड़खड़ी क्षेत्र से अपहरण
हरिद्वार। पांच दिन पूर्व खड़खड़ी क्षेत्र से अपह्ररित किशोरी को नगर कोतवाली पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस किशोरी का मेडिकल व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया इंदिरा विकास काॅलोनी खड़खड़ी निवासी व्यक्ति ने 04 अक्टूबर को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी अपनी 15 वर्षीय बेटी 01 अक्टूबर को स्कूल के काम से घर से बाहर गयी थी। लेकिन वापस लौट कर नहीं आयी। जिसकी काफी तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी मनौला को जांच सौपी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की किशोरी आखिरी बार क्षेत्र में रहने वाले युवक अंकुश पुत्र रामकुमार निवासी भागूवाला थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश के साथ जाते हुए देखा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंकुश के सम्पर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल की। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में उसके घर बिजनौर रवाना की गयी। लेकिन आरोपी नहीं मिला और परिजनों ने भी अंकुश के सम्बंध् में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया। आरोपी को मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा था। जिसे सर्विसलांस में लगाया गया था इसी बीच सर्विसलांस पर लगाया बंद मोबाइल नंबर खुलने की जानकारी लगी, इसकी लोकेशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मिली थी। इस जानकारी पर पुलिस टीम आरोपित की तलाश में गाजियाबाद पहुंची और लोकेशन के आधर पर आरोपी को गाजियाबाद बस अड्डे के पास से गिरफ्रतार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने हरिद्वार लाकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया वह किशोरी को अपने साथ अलग-अलग शहरों में लेकर रह रहा था। गाजियाबाद में किसी अपने जानकार की तलाश में गया था, जहां उसे शरण मिल सकती थी, पर वह भी नहीं मिल पाया। गाजियाबाद में रहकर काम ध्ंधे की तलाश कर रहा था, तभी पकडा गया। पुलिस ने आरोपित का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।