हरिद्वार। नाबालिग की गुमशुदगी का मामला अपहरण का निकला। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के लालवाला खालसा बुग्गावाला निवासी नाबालिग की मां ने पुलिस को 8 दिसम्बर को तहरीर देकर अपनी 15 वर्ष की नाबालिग लड़की के कहीं चले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की और नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग को बरामद करने के बाद पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसके पडोस में रहने वाला राजेश पुत्र नाथीराम निवासी लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की। पुलिस अब आरोपित राजेश की तलाश में जुटी है।